बिलासपुर शहर में फिलिस्तीन का झंडा लहराने की घटना ने विवाद पैदा कर दिया है। ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर तारबाहर क्षेत्र में लगाया गया। यह झंडा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है: शेख समीर बक्स, फीदेल खान, मोहम्मद शोएब, शेख अजीम, शेख समीर। यह घटना शहर में तनाव पैदा कर सकती है और इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।