रायपुर-भाजपा ने भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। ब्रह्मानंद नेताम भाजपा की तरफ से प्रत्याशी होंगे। भाजपा केंद्रीय कार्यालय की तरफ से छत्तीसगढ़ के अलावा बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए भी अपने-अपने प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश लोकसभा उपचुनाव के लिए रघुराज सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया गया है, वही राजस्थान के सरदारशहर से अशोक कुमार सिंह और बिहार के कुरहानी से केदार प्रसाद गुप्ता को भाजपा ने अपना प्रत्याशी चुना है। उत्तर प्रदेश के खतौली से राजकुमारी सैनी और उत्तर प्रदेश के ही रामपुर से आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया गया है।