भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में काग्रेस से ठाकुर राम कश्यप तो भाजपा से देवेन्द्र टेकाम प्रबल दावेदार माने जा रहे

 दसपुर। ठाकुर राम कश्यप लगभग 30 वर्षाे से काँग्रेस पार्टी में अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं, ठाकुर राम कश्यप कांकेर जिले के चारामा तहसील ग्राम चारभाठा के रहने वाले हैं वर्तमान में वे चारामा के ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष भी है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में ठाकुर राम कश्यप ने भी अपना दावा किया हैं, राजनीतिक सफर में वे सबसे पहले वर्ष 2000 से 2010 तक सरपंच ग्राम पंचायत चारभाठा साथ ही वर्ष 2000 से 2010 तक सरपंच संघ अध्यक्ष ब्लॉक चारामा रहे वहीं 2010 से 2015 तक जिला पंचायत सदस्य जिला कांकेर रहे, 2015 से 2020 तक जनपद उपाध्यक्ष ब्लॉक चारामा, वर्ष 2015 से 2018 तक महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर रहे। वर्तमान में ठाकुर राम कश्यप को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार के द्वारा सम्मानित भी किया गया। चारामा तहसील पटेल संघ के अध्यक्ष पद में भी अभी पदस्थ हैं, अब पार्टी टिकट किसको देगी ये तो समय ही बताएगी, मतदान 5 दिसम्बर सोमवार को सपन्न होना हैं। वहीं दुर्गूकोन्दल क्षेत्र से भाजपा के देवेन्द्र टेकाम प्रबल दावेदार के रूप में आ रही है जो वर्तमान जनपद सदस्य, सभापति जनपद पंचायत दुर्गूकोन्दल, जिला सचिव सर्व आदिवासी समाज कांकेर एवं पूर्व में भाजपा मंडल अध्यक्ष रहे है, जिसकी क्षेत्र मे और समाज में पकड काफी मजबूत होने के कारण प्रबल दावेदार मानेजाते है, भानुप्रतापपुर और दुर्गूकोन्दल ब्लाक के जनता क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग कर रहे है, दोनो कांग्रेस बाहुल्य क्षेत्र है जिसमें भाजपा देवेन्द्र टेकाम को प्रत्याशी घोषित करती है तो कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है।

Related Posts

हम खुश है कि पक्के आवास में रहेंगे: बिरहोर श्यामलाल और सुनीता को मिला पीएम आवास

रायपुर । कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के अंतर्गत डूमरकछार निवासी पीवीटीजी श्यामलाल बिरहोर का कहना है कि हम पांच पीढ़ी से यहां रह रहे हैं। गरीबी इतनी थी कि…

शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक प्रतिबंधित

कलेक्टर ने किया आदेश जारी जगदलपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस द्वारा जन-सुरक्षा एवं सुविधा की दुष्टिकोण से मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 115 एवचं सहपठित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *