रायगढ़, 2 नवम्बर 2022/ भारतीय डाक विभाग रायगढ़ संभाग द्वारा 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस तारतम्य में गत दिवस पूर्वान्ह 11 बजे रायगढ़ के समस्त डाकघरों के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सत्यनिष्ठा का शपथ लिया गया। रायगढ़ संभाग के विभिन्न कर्मचारियों द्वारा केन्द्रीय सतर्कता आयोग के वेबसाइट https://pledge.cvc.nic.in पर जाकर सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा/शपथ लेते हुए प्रमाण-पत्र भी प्राप्त किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ संभाग के अंतर्गत आने वाले चयनित डाकघरों में इस वर्ष के थीम भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत का बैनर/पोस्टर लगाया गया है एवं पत्रों पर उक्त का छाप मोहर लगाकर वितरण किया जा रहा है। जिससे भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक होने का संदेश दिया गया है।
”सुषमा के स्नेहिल सृजन”… छंद -मनहरण घनाक्षरी राम भक्त हनुमान
राम-राम मुख नाम, बसे प्रभु आठों याम, ऐसे हनुमान जी के, साथ रघुनाथ हैं। अलौकिक तेज पुंज,राम-राम की है गूंज, चरणों में राम जी के, झुके सदा माथ हैं। ‘सुषमा’…