पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, बिलासपुर मंडी बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला ने दगौरी पहुंचकर धान खरीदी केन्द्र में धान खरीदी का शुभारम्भ किया, इस अवसर पर पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश बघेल पूरे देश में किसान समर्थक सरकार के रूप में जानी जा रही है, अन्नदाताओं के घर अन्न की पूरी कीमत पहुंचाने का काम भूपेश सरकार ने किया है। केन्द्र सरकार पूरे देश में धान का समर्थन मूल्य 2500/- रूपये करे, अन्नदाताओं के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ फल-फूल और आगे बढ़ रहा है। राजेन्द्र शुक्ला और प्रमोद नायक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर सहकारी समिति के पदाधिकारी एवं बिल्हा क्षेत्र के कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।