Sunday, September 15

मजदूरी करने सायकल सवार महिला को ट्रक कुचलने से मृत्यु होने पर ट्रक चालक गिरफ्तार व जेल भेजा

केशकाल – राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा केशकाल के सामने घटना दिनांक  06/11/2022 कि सुबह करीब 6:30 बजे नगर के डिहीपारा से सायकल सवार होकर मजदूरी करने आ रही महिला कविता सरकार पति गोविन्द सरकार उम्र 38 वर्ष ग्राम निवासी कंचना पारा उमर कोट उड़िसा जो कि राजकुमार यादव डिहीपारा के मकान में किराये पर पिछले 3 वर्षो से अपने इकलौते पुत्री के साथ निवासरत थी।

जिनकी 14 वर्ष इकलौती नाबालिक पुत्री कु. सोनाली सरकार सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा है घटना दिनांक 06/11/2022 को सुबह मजदूरी करने के नाम से सायकल सवार होकर आते वक्त यह दर्दनाक घटना हुई जो रायपुर से गैरेज समान भरकर जगदलपुर तरफ आ रही 10 चक्के वाले ट्रक से ठोकर मारने के चलते गरीब महिला श्रीमति कविता सरकार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हुई जिसपर पुलिस थाना केशकाल में ट्रक को जब्ती करते हुए ट्रक चालक इन्द्रजीत टीकेदार पिता नित्यानंद टिकेदार उम्र 40 वर्ष के खिलाफ पुलिस थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 137/2022 धारा 304 ऐ एस तथा एसडीएम केशकाल द्वारा धारा 151,107-16 के तहत गिरफ्तार करके व्यवहार न्यायलय केशकाल में पेश किया गया यहाँ से एसडीएम केशकाल के द्वारा लगाया गया  धारा 151,107-16 में खूनी ट्रक चालक को न्यायिक रिमार्ड पर जेल भेजा गया उपरोक्त जानकारी मिडिया को केशकाल थाना सूत्रों ने दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *