मतदाता जागरूक हेतु साईकिल रैली का आयोजन

0 सीईओ जिला पंचायत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

बीजापुर। जिले के मतदाताओं को जागरूक करने अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में साईकिल रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त रैली का शुभारंभ सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली स्वामी आत्मानंद स्कूल से प्रारंभ कर शासकीय शहीद वेंकटराव महाविद्यालय होते हुए वापस स्वामी आत्मानंद स्कूल में समापन हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज बंजारे ने बताया छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिकों की सहभागिता रही। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु सभी पात्र लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन इत्यादि के लिए प्रेरित किया गया। श्री बंजारे ने बताया पूर्व में 01 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात ही नवीन मतदाता अपना पंजीयन करा सकते थे। किंन्तु अब 04 तिथियां निर्धारित की गई है। जिसके तहत 01 जनवरी के अलावा 1 अप्रैल, 1 जुलाई अथवा 1 अक्टूबर को 18 साल पूर्ण होने पर नवीन पंजीयन कराकर 18 वर्ष के युवा मतदाता बनकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए ऑनलाईन या अपने नजदीकी मतदान केन्द्र में बीएलओ के माध्यम से फार्म 06 भरकर पंजीयन कराया जा सकेगा, उसी तरह मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाता के लिए फार्म 7 भरना पड़ेगा एवं दर्ज विवरण के सुधार हेतु फार्म 6 भरा जाएगा इसके अतिरिक्त डुप्लीकेट वोटर आईडी प्राप्त करने, दिव्यांगता मतदान के रूप में चिन्हांकन एवं विधानसभा के बाहर अथवा भीतर नाम स्थानांतरण करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।

Related Posts

6 बार को किया गया सीलबंद, दूसरे प्रांत सहित अन्य कमियां मिलने पर

02 बार लायसेंस एक सप्ताह के लिए और 4 बार दो दिन के लिए हुऐ निलंबित कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी अमले द्वारा की जा रही निरंतर कार्रवाई रायपुर 24…

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, मार्च-पास्ट, पदक अलंकरण सहित हुई फुल ड्रेस फायनल रिहर्सल

रायपुर, 24 जनवरी 2025/ राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में सुबह 9 बजे से आयोजित होगा। राज्यपाल श्री रमेन डेका मुख्य समारोह स्थल में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *