मतदाता सूची का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन

रायगढ़, 9 नवम्बर 2022/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के मंशानुरूप विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2023 अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 9 नवम्बर 2022 को जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय तथा बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्र स्तर पर किया गया। मतदाता सूची के प्रकाशन पश्चात निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं आम मतदाताओं की उपस्थिति में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का वाचन किया गया तथा आम मतदाताओं को मतदाता सूची में उल्लेखित नामों की जानकारी प्रदाय किया गया।
सामान्य जन के मध्य जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से सायकल रैली का आयोजन शासकीय नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं शासकीय उ.मा.वि.चक्रधर नगर रायगढ़ के छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया एवं रायगढ़ शहर में भ्रमण किया गया। सायकल रैली के माध्यम से वर्ष में 4 बार 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूृबर तथा 1 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने 17 वर्ष के भावी मतदाताओं के नाम आगामी 18 वर्ष पूर्ण करने के पूर्व ही मतदाता सूची में नाम जोडऩे हेतु अग्रिम आवेदन (फार्म-6)भरने तथा मतदाता सूची में शुद्धिकरण करने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। इसके साथ ही संयुक्त कलेक्टर सह उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.आर.रात्रे तथा प्राचार्य कि.शा.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय एवं सहाक प्राध्यापकों की उपस्थिति में शासकीय किरोड़ीमल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में महाविद्यालयीन अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Related Posts

85वीं अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, संवैधानिक मूल्यों पर की चर्चा

  0 पटना में आयोजित भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह* *पटना, 20 जनवरी 2025:* छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी…

कलेक्टोरेट परिसर में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

रायपुर 20 जनवरी 2025। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर आज कलेक्टोरेट परिसर के मल्टीलेवल पार्किंग में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कलेक्टर डाॅ. गौरव…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *