Friday, October 4

योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने सॉफ्ट टेनिस टूर्नामेंट के विजेताओं को किया पुरस्कृत

 

 

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्ट टेनिस टूर्नामेंट में रविवि की महिला टीम बनी चैंपियन

रायपुर, 22 जनवरी 2023/ छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा शनिवार को राजधानी रायपुर में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी साफ्ट टेनिस टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विजेताओं को पुरस्कृत किया। रविवि की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की टीम को फायनल में हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। टूर्नामेंट का आयोजन 17 से 20 जनवरी तक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डाॅ. केशरीलाल वर्मा जी ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन रूपेंद्र सिंह चैहान वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी ने किया।

डबल्स में रविवि की उर्वशी एवं निधि ने चंडीगड़ की रिया और राधिका को 5-1 से हराकर टीम को फाइनल विजेता का खिताब दिलाया। तीसरे स्थान पर अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई रही जिसने एमडीयू रोहतक को 2-0 से हराया। पुरूष वर्ग में गुजरात यूनिवर्सिटी ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगड़ को 2-0 से हराकर विजेता का खिताब जीता। तीसरे स्थान पर अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई रही जिसने गुजरात टेक यूनिवर्सिटी को 2-1 से हराकर यह स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पीजी वेगड़ा एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर अमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया, हँसमुख वेगड़ा इंटरनेशनल रेफरी सहित यूनिवर्सिटी के शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *