Thursday, September 19

रमेश नैयर प्रदेश ही नहीं देश के ख्याति नाम पत्रकार थे, बिलासपुर से उनका गहरा लगाव था, उनके निधन से शहर दुखित है – अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर ! रमेश नैयर के निधन का समाचार प्राप्त होते ही बिलासपुर में उनके जानने एवं मानने वालों में शोक की लहर फैल गई है। पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रमेश नैयर लंबे समय तक बिलासपुर में रहे हैं, उनका इस शहर से लगाव था, वे प्रदेश ही नहीं देश के ख्याति नाम पत्रकार थे, उनके निधन से पत्रकार जगत की अपूरणीय क्षति हुई। भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
रमेश नैयर के निधन पर महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, मंडी बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेेस एवं अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, सदस्य महेश दुबे, नरेन्द्र बोलर ने भी शोक व्यक्त किया।
उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *