बीरगांव में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे
राजीव आश्रय योजना के हितग्राहियों को पट्टा भी वितरण किया जायेगा
रायपुर 6 मार्च 2021/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नगर पालिक निगम, बीरगांव में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में राजीव आश्रय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को पट्टा का वितरण भी किया जायेगा। यह कार्यक्रम बुधवारी बाजार, बीरगांव में दोपहर 12 बजे से होगा।
कार्यक्रम में संसदीय कार्य, कृषि और जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चैबे, नगरीय प्रशासन और श्रम विभाग मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया तथा रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होगा।