0 दक्षिण के किलों में कब्जा करने का दावा
रायपुर । रायपुर नगर निगम के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल ने धुआंधार प्रचार करते हुए घर-घर जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाएं भी ली । उन्होंने दावा किया कि रायपुर दक्षिण के वार्डों में भाजपा के तथाकथित स्थाई किले इस बार ढह जाएंगे । वार्डों में कांग्रेस के अधिकाधिक पार्षद जीतकर आएंगे ।
कार्यालय प्रभारी राजेश त्रिवेदी ने उक्त आशय का बयान जारी करते हुए बताया कि श्री अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ क्षेत्र के सभी वार्डों में सघन जनसंपर्क किया ,अलग-अलग मीटिंग ली, बूथ मैनेजमेंट हेतु कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया । श्री अग्रवाल ने प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने गली गली दौरा किया ।
श्री अग्रवाल के साथ प्रमुख रूप से अशोक शिवहरे सुरेश बाफ़ना मोहम्मद इमरान पुरुषोत्तम शर्मा नागेंद्र वोरा सुरेश अग्रवाल राजा भट्टर राकेश अग्रवाल सचिन शर्मा सुनील शेरके विक्रांत शिरके राकेश सेठिया अतुल रघुवंशी धवल तिवारी मनोज पाल महावीर देवांगन सीमांत दीक्षित सहित कांग्रेसजन शामिल थे ।