राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस पर सीएचसी लोईंग में कार्यशाला आयोजित

रायगढ़, 11 नवम्बर 2022/ राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा जिला मुख्यालय से जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. टी.जी.कुलवेदी के अध्यक्षता में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड लोईंग  में आज राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी द्वारा Lymphedema मरीजों को रोग प्रबंधन हेतु विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया ताकि मरीज नियमित रोग प्रबंधन कर सके। इसके साथ ही सभी Lymphedema रोगियों को प्रभावित अंग का रोग प्रबंधन हेतु एमएमडीपी किट प्रदाय किया गया। जिला कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक गत 09 नवम्बर 2022 को विकासखण्ड लोईंग के 10 हाइड्रोसील मरीजों का आपरेशन किया गया एवं इसके साथ ही आज ”राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस’ के अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी लोईंग डॉ. हितेश जायसवाल के कुशल निर्देशन तथा विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री वैभव डियोडिया के सहयोग से पुन: 06 हाइड्रोसील मरीजों का सफलता पूर्वक आपरेशन किया गया। उक्त कार्यशाला में बताया गया कि संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फाईलेरिया (हाथी पांव) रोग संक्रमण होता है। विकासखण्ड स्तर पर फाईलेरिया उन्मूलन करने हेतु ग्राम, उप.स्वा.केद्र, प्राथ.स्वा.केद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार गतिविधि किया गया। गंदा पानी, नाली तथा तालाब, डभरा जहां जलकुम्भी पाए जाते हैं, उन जल स्त्रोतों में क्यूलेक्स मच्छर अधिक पनपते है। जिस हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन के समन्वय से मच्छर लार्वा स्त्रोत नियंत्रण गतिविधि किया जा रहा है। जिससे बिमारी का रोकथाम एवं नियंत्रण समय पूर्व किया जा सके। उक्त एक दिवसीय कार्यशाला में सामु.स्वा.केद्र लोईंग से खण्ड चिकित्सा अधिकारी लोईंग डॉ. हितेश जायसवाल, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री वैभव डियोडिया, व्ही.बी.डी.टेक्निकल सुपरवाइजर श्री निर्मल प्रसाद, विकासखण्ड मलेरिया प्रभारी श्रीमती कविता कसेरा, विकासखण्ड डाटा प्रबंधक श्री योगेश यादव, सचिवीय सहायक श्री आशीष साहू एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी सामु.स्वा.केन्द्र लोईंग उपस्थित रहे।

Related Posts

विश्व हिंदू महासंघ तेलगाना की सभा को राष्ट्रीय संयोजक मुकेश नाथ मातृ शक्ति लक्ष्मी ठाकुर ने संबोधित किया राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होकर धर्मांतरण,लव जिहाद से मुकाबला करे

विश्व हिंदू महासंघ भारत की तेलगाना की प्रदेश ईकाई के भद्रादीकोठागुंडेम जिले के चंद्रूगोंडा में भव्य आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक योगी मुकेश नाथ महाराज राष्ट्रीय…

15 दिसंबर को नवा रायपुर में होगा ’सोल्ज़ीराथन’ का आयोजन

रायपुर 13 दिसम्बर 2024/ नवा रायपुर में 15 दिसम्बर को सोल्जीराथन का गरिमामय आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में देश की ऐतिहासिक विजय का उत्सव मनाने के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *