पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर के एक सरकारी कार्यालय में लूट की घटना पर चिंता व्यक्त करते कहा कि जिस तरह लुटेरे 13 लाख लूट कर फरार हो जाते हैं।इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हमेशा मौनी बाबा का रूप धारणा कर लेते हैं। जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी नहीं किया जाता है। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। कांग्रेस की सरकार केवल सत्ता आनंद में व्यस्त है। प्रदेश के गृह मंत्री को तत्काल प्रदेश के हालात की समीक्षा करनी चाहिए।