केशकाल- कोण्डागांव जिला अन्तर्गत विकासखण्ड एवं नगर केशकाल का वरिष्ट पत्रकार के. शशीधरन ने दिनांक 10/11/2022 को बस्तर संभाग जगदलपुर के प्रमुख दो प्रशासनिक अधिकारियों में श्री श्याम धामड़े बस्तर संभागीय कमिश्नर जगदलपुर तथा श्री सुंदरराज पी. पुलिस महा निरिक्षक बस्तर संभाग जगदलपुर का दोनों कार्यालय में पहुँचकर इन दोनो प्रमुख अधिकारियों से भेट कर सर्वप्रथम दोनों अधिकारियों द्वारा बस्तर संभाग में राज्य शासन द्वारा संचालित सभी विकास कार्यो में इनके कुशल निर्देशन पर विकास कार्यो पर हो रही सफलता पर उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की, वरिष्ट पत्रकार ने सर्वप्रथम श्री श्याम धामड़े कमिश्नर बस्तर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए प्रस्तुत करते हुए अन्य विषयों पर चर्चा की विकास कार्यो के लिए मिडिया से सहयोग की आपेक्षा की। कमिश्नर साहब मिडिया को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलया है। तत्पश्चात पत्रकार ने श्री सुन्दरराज पी. पुलिस महा निरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर से भेट करते हुए इन्हे भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में संचालित अनेक विषयों पर चर्चा करते हुए सहयोग की आपेक्षा की जिसपर दोनो अधिकारियों ने हर संभव मिडिया को सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ में दोनों अधिकारियों ने वरिष्ट पत्रकार के. शशीधरन के साथ फोटो भी ली।
उत्तराखंड में होने वाले 38th नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के शूटर्स का चयन
रायपुर 24.01.2024 उत्तराखंड में होने वाले राष्टीय खेल के लिए छत्तीसगढ़ से 10 शूटर्स का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा किया गया हैं जिसमे सभी खिलाड़ियों का चयन…