विकासशील भारत से विकसित भारत विषय पर व्यापारियों का होगा संभाग स्तरीय सम्मेलन

जगदलपुर। भाजपा कार्यालय जगदलपुर में 19 नवंबर को आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय व्यापारिक सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित किया गया।


भारतीय जनता पार्टी व्यापार,आर्थिक एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 19 नवम्बर को संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में  विकासशील भारत से विकसित भारत विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम में व्यापारी, उद्योगपति एवं व्यवसायी वर्ग का विकासशील भारत से विकसित भारत के निर्माण में उनके योगदान पर परिचर्चा की जावेगी। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा उक्त विषयों पर विस्तार से बात रखी जावेगी। साथ ही संभाग के प्रतिष्ठित व्यापारियों व छोटे व्यवसायी जिन्हें केंद्र सरकार के योजनाओं लाभ मिल चुका है ऐसे लगभग 50 लोगों का सम्मान किया जावेगा। कार्यक्रम में संभाग के बड़ी संख्या में व्यापारी, व्यवसायी, उधोगपति के अलावा बस्तर संभाग में निवासरत तीनों प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, जिला पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे। बैठक में व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अजय ठाकुर, व्यवसायी प्रकोष्ठ के बस्तर संभाग प्रभारी नरेंद्र पाणिग्राही, आर्थिक प्रकोष्ठ के बस्तर संभाग प्रभारी विपिन मालवीय, व्यापार प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी ओमप्रकाश टावरी, व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सागर, सेवाराम भूतड़ा, आर्थिक प्रकोष्ठ बस्तर के जिला संयोजक राजेश शर्मा, कोंडागांव के संयोजक संजय मोदी, रितेश सिन्हा, एल. चंद्रशेखर राव, निखिल विश्वास, महामंत्री विनीत शुक्ला उपस्थित थे।

Related Posts

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत ईपिक कार्ड के अलावा मतदाता अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र के जरिए कर सकेंगे मतदान

जगदलपुर, 09 फरवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य…

श्रमिकों एवं कर्मचारियों को मतदान हेतु मिलेगा सवैतनिक अवकाश

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 जगदलपुर, 09 फरवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिक निगम, नगरपालिकाओं के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *