विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सीईओ ने दौड़ लगाई

महासमुंद 31 अक्टूबर 2022/ देश भर में आज 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती मनाई जा रही है। सरदार पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिला प्रशासन, नेहरु युवा केन्द्र, खेल एवं युवा कल्याण महासमुन्द के संयुक्त तत्वाधान में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन जिला मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रारम्भ किया गया।
इस दौरान संसदीय सचिव एवं महसमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया और एकता दौड़ के लिए उपस्थित नागरिकों को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को हर साल नेशनल यूनिटी डे के रूप में मनाया जाता है। वे भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 565 रियासतों को भारत संघ में मिलाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अंग्रेजों से आजाद हुए लगभग सारी रियासतों को भारत संघ में शामिल होने के लिए राजी करने का काम किया था। भारत की एकता को बनाए रखने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अनेक महत्वपूर्ण काम किए है। देश की एकता बनाए रखने के अनेक प्रयासों के कारण सरदार वल्लभ भाई पटेल को ‘भारत के लौह पुरुष’ के नाम से भी जाना जाता है। श्री चंद्राकर ने उपस्थित नागरिकों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कार्यक्रम को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, भारत स्काउट एंड गाइड के जिलाध्यक्ष श्री दाऊ लाल चंद्राकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। राष्ट्रीय एकता दौड़ में विधायक श्री विनोद चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जिला पंचायत के सीईओ श्री एस. आलोक ने भी दौड़ लगाई। इस अवसर पर पार्षद श्री महेंद्र जैन, श्री मनीष शर्मा, श्रीमती मीना वर्मा, एसडीएम श्री राकेश गोलछा सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पुलिस, वन कर्मी, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया कर्मी, छात्र-छात्राएं, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने भी एकता दौड़ में शामिल हुए।

  • Related Posts

    नगरीय निकाय निर्वाचन : रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्ति आदेश में संशोधन

    धमतरी । नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन द्वारा जिले के नगरीय निकायों में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की गई…

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरगुजा जिला मुख्यालय में करेंगे ध्वजारोहण

    रायपुर । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरगुजा जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर राज्य के अन्य जिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *