बीजापुर 11 नवम्बर 2022- जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं से युवा उद्यमी को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें अंदरूनी क्षेत्रों में युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं जिससे आर्थिक गतिविधि संचालित हो रही है। जिसमें अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे ढंग से कर पा रहे हैं। विभाग से लाभान्वित भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर क्षेत्र ग्राम बिरियाभूमी के युवा मासाराम पोयाम ने बताया कि वह पढ़ा-लिखा बेरोजगार था। आजिविका का कोई साधन नहीं था, फिर मैने जिला अंत्यावसायी कार्यायल में जाकर स्वरोजगार संबंधी ऋण के बारे में जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों ने मार्गदर्शन देते हुए बस्तर विकास प्राधिकरण के तहत शहीद वीर नारायण सिंह स्वालंबन योजना की जानकारी दी और आवेदन प्रस्तुत करने को कहा। उक्त योजना के तहत मुझे चयनित किया गया। मेरे चयन के पश्चात पक्का दुकान हेतु 1 लाख 40 हजार रूपए एवं सामग्री क्रय करने हेतु 60 हजार रूपए कुल 2 लाख रूपए स्वीकृत किया गया। विभाग द्वारा बताया गया कि निर्धारित किस्त को समयावधि में जमा करने पर 1 लाख 26 हजार रूपए अनुदान प्राप्त होगा। उक्त आवश्यक जानकारी दी गई। शासन की इस योजना से मैने गांव मे ही किराना दुकान खोला है। जिससे लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिलने के कारण दुकान का संचालन भी अच्छे ढंग से हो रहा है। प्रतिमाह 6 से 8 हजार रूपए की आमदनी हो जाती है और ऋण के किस्त की अदायगी भी सही समय में कर रहा हूं। यह योजना युवाओं के लिए स्वरोजगार हेतु बहुत अच्छा है मेरी आमदनी का स्त्रोत बन गया जिसमें अपने परिवार का भरण-पोषण सुगमतापूर्वक कर पा रहा हूं।
बीजेपी संगठन मंत्री अजय जामवाल से मिले कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष, योजना का नाम यथावत रखने की मांग
रायपुर ।डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदलने से नाराज कुर्मी समाज ने अपनी भावनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री अजय जामवाल से मुलाकात की।…