सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत अक्टूबर से दिसम्बर 2022 तक खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण

बेमेतरा 07 नवम्बर 2022-राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डो में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित एवं निःशक्तजन राशनकार्डो पर माह नवंबर 2022 से दिसंबर 2022 तक नियमित एवं अतिरिक्त आबंटन के खाद्यान्न का वितरण निःशुल्क किया जावेगा।
माह नवंबर 2022 से दिसंबर 2022 तक जिले में प्रचलित अंत्योदय प्राथमिकता, एकल निराश्रित एवं निःशक्तजन राशनकार्डो (सामान्य एपीएल राशनकार्डो को छोड़कर) में नियमित मासिक आबंटन का चावल एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अतिरिक्त चावल आबंटन का वितरण निःशुल्क किया जावेगा।
माह नवंबर 2022 में खाद्यान्न के सामान्य आबंटन के साथ ही माह अक्टूबर 2022 एवं नवंबर 2022 के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अतिरिक्त चावल का आबंटन तथा राज्य योजना के तहत चावल आबंटन का निःशुल्क वितरण राशनकार्डधारियों को माह नवंबर 2022 में किया जावेगा। माह नवंबर से दिसंबर 2022 तक प्रत्येक माह अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित एवं निःशक्तजन श्रेणी के राशनकार्डधारियों को पात्रता अनुसार चावल वितरण किया जायेगा।

Related Posts

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विभागों के लिए 21,277 करोड़ 28 लाख से अधिक की अनुदान मांगें पारित

*प्रधानमंत्री आवास योजना केवल ईंट और गारे से बने घरों का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह लाखों जरूरतमंदों के सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है: श्री विजय शर्मा* *वित्तीय वर्ष…

सुकमा के ग्रामीणों ने पहली बार राजधानी का किया भ्रमण, विधानसभा कार्यवाही देखकर हुए उत्साहित

*स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे युवा: पहली बार देखा रेलवे स्टेशन, विधानसभा और वनवासी कल्याण आश्रम* रायपुर, 18 मार्च 2025/छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *