नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी के बाद अब राकांपा नेता छगन भुजबल समर्थन पर उतर आए है। भुजबल ने कहा कि सावरकर के बारे में राहुल जी के अपने विचार हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत के दौरान भुजबल ने ये टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि जब बड़ी हस्तियों की बात आती है तो हर कोई हर बात पर सहमत नहीं होता। सावरकर के बारे में राहुल जी के अपने विचार हैं। सावरकर ने कहा था कि गाय हमारी माता नहीं है, लेकिन बीजेपी कहती है कि वह है। सावरकर की सोच भी ज्ञानवादी थी लेकिन क्या बीजेपी इसे स्वीकार कर सकती है? वे नहीं कर सकते।
गौरतलब है कि शनिवार को भारत बचाओ रैली के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह राहुल सावरकर नहीं हैं और वह माफी नहीं मागेंगे। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद शिवसेना काफी नाराज दिखाई दी। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने तो इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण तक बता दिया।