![](https://imnb.org/wp-content/uploads/2022/11/सीएसआर-व-अन्य-माध्यमों-से-नगरीय-निकायों-का-विकास-कार्य-के-लिए-बड़ी-पहल-करे-बीएसपी-1.jpeg)
-बीएसपी से शिवनाथ में मिलने वाले पानी का किया जाए ट्रीटमेंट
दुर्ग, 02 नवंबर 2022/ कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बीएसपी अधिकारियों के साथ आज कलेक्ट्रट कक्ष में बैठक ली। जिसमें उन्होंने प्रापर्टी टैक्स और सीएसआर गतिविधियों के संबंध में बीएसपी के उपस्थित अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने बीएसपी को सीएसआर इत्यादि राशियों द्वारा नगरीय निकाय के विकास के लिए पहल करने की बात कही। इसके अलावा विकास कार्य और पब्लिक फंडिंग के जो एनओसी पेंडिंग है। पेंडिंग एनओसी को शीघ्र निराकृत करने के लिए और बीएसपी क्षेत्र में 36 हजार क्वाटर के मूलभूत सुविधाओं में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को विस्तार करने की बात कही। बैठक में श्री रोहित व्यास आयुक्त नगर निगम भिलाई, आशिष देवांगन आयुक्त नगर निगम रिसाली, बीएसपी से श्री एम एम गागरे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पर्सनल एडमिनिस्ट्रेशन और श्री एस डी नंदनवार सीजीएम टाउन सर्विसेस एण्ड सीएसआर उपस्थित थे।
सेल (सेल अथारिटी ऑफ इंडिया) के सीएसआर के विषय पर भी चर्चा की गई। जिसमें सेल के 139 करोड के सीएसआर में बीएसपी के 40 करोड़ के सीएसआर की बात सामने आई। इन 40 करोड़ रुपये की राशि को भिलाई के इन्फ्रास्ट्रक्चर में उपयोग करने का निर्देश कलेक्टर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावा बीएसपी से निकलने वाले पानी जो कि शिवनाथ नदी में मिलता है। उसे ट्रीटमेंट करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये ताकि नदी के प्रदुषण के मानक प्रभाव को कम किया जा सके। बैठक में खुर्सीपार का जिक्र भी किया गया, जिसके क्षतिग्रस्त सिवरेज लाइन को सुधारे का निर्देश कलेक्टर द्वारा दिया गया।
ःः000ःः