J
O रामकृष्णा बैरागी संवाददाता किरंदुल
किरंदुल-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए स्किल डेवलपमेंट के तहत देशी विदेशी संस्थानों का ऑनलाइन पढ़ाई व सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बंगाली कैंप में सीएससी अकेडमी स्किल सेंटर का शुभारंभ किया गया। अकेडमी के संचालक फहीम सिद्दीकी का कहना है कि डीसीए पीजीडीसीए ऑनलाइन संबंधित स्किल डेवलपमेंट वर्क केंद्र सरकार का उपक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया का अनेक ऑनलाइन कोर्स कराया जा रहा है।इसमें कुल 50 विद्यार्थी तालीम ले रहे है।जिसमे किरंदुल, बचेली, दंतेवाडा,बस्तर के बच्चो को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है।