आज कचना रोड स्थित श्री सुरेश्वर महादेव पीठ में छत्तीसगढ़ के बड़े ही सहज,सरल,सत्संगी और विद्वान नेता अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय जी का आगमन हुआ।
बाबा का दर्शन कर रामचरित मानस एवं भागवत महापुराण के महात्म्य पर व्याख्या करते हुए उन्होंने अपने भाव प्रकट किए जो अत्यंत अभिभूत करने वाला था।साथ ही साथ सुरेश्वर पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी राजेश्वरानंद ∠,महंत श्रवण गिरी गोस्वामी ,इंदरचंद जैन ,भारत योगी,लवकुश पांडेय,जयंत मिश्रा एवं अन्य वैष्णवों की उपस्थिति में 28 फरवरी से होने वाली भागवत कथा के प्रारूप को लेकर चर्चा हुई जिसमें नंदकुमार जी ने भी अपनी पूर्ण सहभागिता का आश्वासन दिया।