रायगढ़, 9 नवम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत की गई थी। सरस्वती साइकिल योजना के तहत नौवीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल दी जाती है। यह योजना छत्तीसगढ़ शासन की एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान बनाती है। इसी योजना के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगीतराई रायगढ़ में अध्ययनरत छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि शाला प्रबंधन समिति डोंगीतराई रायगढ़ के अध्यक्ष श्री घनश्याम पटेल द्वारा संस्था की 17 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया।
नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रौशनी फैलाने छत्तीसगढ़ सरकार दृढ़ संकल्पित – मुख्यमंत्री
रायपुर 16 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा नक्सलियों को मार गिराए जाने की जानकारी मिलने पर नक्सल विरोधी…