Friday, April 19

बस्तर के विकास में महिला अधिकारियों का रहा है विशेष योगदान

0 जिला शिक्षा अधिकारी भी हुई अर्नगल प्रचार से परेशान

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ युवा विकास मंच के प्रदेश महासचिव धर्मेंन्द्र साहू ने कहा है कि बस्तर में पदस्थ महिला अधिकारियों के विरूद्ध अनर्गल प्रचार करते हुए विघ्न संतोषी लोग छवि खराब करने में लगे है। इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ श्रीमती भारती प्रधान जो कि उस पद पर कार्य कर रही है उनके विरूद्ध यह प्रचार किया गया कि उन्हें पद से हटा दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिनस्थ विकास संघ शिक्षा अधिकारियों से पता करने पर उन्होंने खुलासा किया कि श्रीमती भारती प्रधान एक कर्मठ महिला अधिकारी है। इसेह सराहना विधायक रेखचंद जैन द्वारा भी की गई। विगत दिनों कोरोना काल में जो बच्चे प्रभावित हु़ए थे उन्हें संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन के करकमलों से शिक्षा विभाग द्वारा उपहार स्वरूप फटाके तथा मिठाईयों का वितरण भी किया गया था। बस्तर में पदस्थ महिला वन मंडल अधिकारी स्टाईलो मंडावी तथा सुष्मा जे नेताम द्वारा भी वनवासियों के लिए बेहतर कार्य किए थे। उनकी सराहना होती रही और उन्हें आनन फानन में तबादला कर दिया गया था। यदि बस्तर में यही हाल रहा तो महिला अधिकारियों को कार्य करना कठिन डगर हो जाएगा और बस्तर के विकास में बदलाव की बयार थम जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *