Friday, April 19

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शिव सेना प्रदेश महासचिव चंद्र मौली मिश्र ने लिखा पत्र याद दिलाया कांग्रेस घोषणा पत्र दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने की बात

रायपुर, शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मांग किया है कि विगत विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में यह कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो प्रदेश में जितने भी दैनिक वेतन भोगी है। छत्तीसगढ़ सरकार के जितने भी सरकारी विभागों, मंडलों, निगम, निकायों में जितने भी संविदा कर्मी, प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्य करने वाले, समस्त दैनिक वेतन भोगियों को नियमित किया जाएगा। कांग्रेस के इस घोषणा पत्र के अनुसार जनता ने उसे प्रचंड समर्थन देकर प्रदेश में सरकार में बैठाया। किंतु प्रदेश में कांग्रेश सरकार को बैठे हुए 4 साल हो चुके हैं किंतु आज दिनांक तक प्रदेश की सरकार द्वारा किसी विभाग के दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मी, प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्य कर रहे लोगों को नियमित नहीं किया है। जिससे प्रदेश के तमाम विभागों लोक निर्माण विभाग ,वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एवं विभिन्न निकायों, मंडलों ,छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन , प्रेरकों, रसोईया आदि के अनियमित कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से काम करने वाले कर्मचारियों के अंदर भारी आक्रोश है। एवं इन्हें अपने भविष्य की चिंता सता रही है ।आगे अगर प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल प्रदेश में समस्त अनियमित कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जाता है तो शिवसेना पार्टी द्वारा विभिन्न चरणों में अनियमित कर्मचारियों हेतु जन आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *