Friday, March 29

मेगा हेल्थ कैम्प से लोगों तक पहुंच रही है स्वास्थ्य सुविधाएं-उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल

स्वास्थ्य शिविर में 3361 मरीजों की हुयी जांच
सूपा में आयोजित हुआ वृहद समाधान शिविर और मेगा हेल्थ कैंप


रायगढ़, 9 नवम्बर 2022/ जिले में ‘सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत वृहद समस्या समाधान शिविर एवं मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन पुसौर विकासखंड के ग्राम सूपा में किया गया। शिविर में 3361 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी, जिनमें से 697 मरीजों की स्क्रीनिंग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक जांच के लिए पहुंचे हुए है। यह सामान्य रोगों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की पहचान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। जिससे समय पर यदि कोई गंभीर बीमारी है तो पहचान हो तथा उसका इलाज सुनिश्चित किया जा सके। विगत दिनों खरसिया के बर्रा में ऐसा शिविर लगाया गया था जहां बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया था। यहां भी आज 3 हजार से अधिक लोग स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे हुए है। इसके साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा समस्या निवारण शिविर भी चलाया जा रहा है। जिससे इलाज के लिए आने वाले लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी तथा उसका लाभ भी यहां मिल सके। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है जिसमें एक ही स्थान पर स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण के साथ शासन-प्रशासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण कर आवेदकों को सूचित किया जाए।
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की पहल पर जिले में ‘सरकार तुंहर द्वारÓ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत वृहद समस्या समाधान शिविर एवं मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन पुसौर विकासखंड के ग्राम सूपा में हुआ। समाधान शिविर में राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, पंचायतों के विकास कार्य, दिव्यांग पत्र, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, जाति, निवास, आय प्रमाण-पत्र सहित हर विभागों से जुड़े आवेदनों का निपटारा किया गया। इसके साथ ही समाधान शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मेगा स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया। जिनमें हृदयरोग, शिशुरोग, अस्थिरोग, चर्मरोग, न्यूरोलॉजिस्ट, नेत्ररोग, मूत्ररोग, नाक-कान-गला रोग, ऑडियोलॉजिस्ट, मानसिक स्वास्थ्य के विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई। इसमें गंभीर पीडि़तों की पहचान कर उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया। हेल्थ कैंप में मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। साथ ही बीपी शुगर के साथ विभिन्न प्रकार की अन्य जांच की सुविधा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई। कैंप में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी बूथ लगाया गया था।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री आकाश मिश्रा, अध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर श्री सुशील भोय, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर श्री गोपी चौधरी, जनपद सदस्य रीता रात्रे, श्री रूपेन्द्र ठाकुर, सरपंच सूपा चंद्रिका रात्रे, लीलाधर चौधरी, श्री योगेश चौहान, श्री हंसू अग्रवाल, श्री आशीष गुप्ता, श्री चंद्रभान सिदार, श्री फिरतु रात्रे, सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, एसडीएम श्री गगन शर्मा, सीईओ जनपद पुसौर श्री महेश पटेल सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने दिव्यांग जनों को वितरित किए सहायक उपकरण
उच्च शिक्षा मंत्री ने विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण कर लोगों से मिले एवं उनका हाल चाल जाना। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को भी सुना एवं उसके निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्राओं को सायकल, जाति प्रमाण-पत्र, आयुष्मान कार्ड, किसानों को पट्टा वितरण, ऋण पुस्तिका, मत्स्य पालकों को जाली वितरण, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने सामाजिक सहायता योजना के तहत 20 हितग्राहियों को 20-20 हजार का चेक वितरित किया। साथ ही 24 हितग्राहियों को पेंशन प्रमाण-पत्र, 40 स्कूली छात्राओं को सायकल प्रदान किया। इसके अतिरिक्त नोनी सुरक्षा योजना के तहत 10 हितग्राहियों को 20 हजार का चेक का वितरित किया। इसके अलावा हितग्राहियों को 10 सरसो मिनीकिट, 40 ग्राफ्टेड मैंगो प्लांट तथा 2 गेेंंदा के प्लांट तथा श्रम विभाग के तहत 278 हितग्राहियों का श्रम कार्ड बनाया गया। शिविर में खाद्य विभाग द्वारा 66 राशन कार्ड का निर्माण कर वितरण किया गया। इस दौरान बैंक सखियों द्वारा 3 नये खाते खुलवाकर 16 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया। परिवहन विभाग द्वारा 12 नये ड्रायविंग लायसेंस बनाए गए। सीईओ जनपद पंचायत श्री महेश पटेल ने जानकारी दी कि समाधान शिविर के पूर्व डोर टू डोर सर्वे भी विभागों द्वारा किया गया था। डोर टू डोर सर्वे तथा आयोजित शिविर में प्राप्त कुल आवेदनों 5600 में से 3800 का निराकरण कर लिया गया है। शेष आवेदनों पर त्वरित निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए है।
697 मरीजों की विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की स्क्रीनिंग, कुल 3361 मरीज हुए लाभान्वित
विकास खण्ड स्तरीय विशाल स्वास्थ्य में 3361 मरीजों की जांच हुयी। जिसमें 697 लोगों की विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच हुई तथा 2664 लोगों की सामान्य ओपीडी में जांच हुयी। इस दौरान 60 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। 809 लोगों को कोविड का बूस्टर डोज लगाया गया। गैर संचारी रोग के तहत 210 लोगों की जांच हुयी। 1850 लोगों की बीपी तथा 950 लोगों का शुगर जांचा गया। 1452 लोगों की हिमोग्लोबिन की जांच की गयी। 94 लोगों का दिव्यांग पंजीयन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *