Friday, April 19

सोनू शर्मा का शो, होगा बाजार को समृद्ध बनाने का कार्यशाला

चेम्बर एक्शन कमिटी के 45 सदस्यों की टीम आयोजन को सफल बनाने हेतु जोश से कर रही है कार्य
रायगढ़ – छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा आगामी 16 नवम्बर को संध्या 5.30 बजे से पंजीरी प्लांट ऑडिटोरियम में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें भारत के ख्यातिलब्ध मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा लोगों को व्यापार बढ़ाने व स्थानीय बाजार को समृद्धि देने के विषय पर संबोधित करेंगे। इस विषय पर छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास कहते हैं कि हमारी जनसंख्या को हम शक्ति के रूप में उपयोग करते हुए समाज को एक ऐसी दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे बेरोजगारी शब्द का उन्मूलन हो जाए। किन्तु इसके लिए एक सामूहिक प्रयास की भी आवश्यकता है। क्योंकि कोई एक व्यक्ति या एक संगठन द्वारा इतना बड़ा कार्य सम्पन्न नहीं किया जा सकता है। इसीलिए हमारा प्रयास है कि इस दीपावली मिलन समारोह में व्यापारी बंधुओं से इस विषय पर विमर्श करने के उपरांत कार्य योजना भी तैयार करेंगे। इससे समाज को कई लाभ होंगे, एक तो समाज के युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा, दूसरी ओर स्थानीय स्तर के बाजार में भी समृद्धि आयेगी। इन पुनित उद्देश्यों को लेकर यह आयोजन रायगढ़ चेम्बर के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें समाज के हर तबके का सहयोग अपेक्षित है। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के सदस्यों सहित जिले के सभी व्यापारी बंधुओं की व्यक्तिगत समस्याएँ या व्यापार से जुड़ी हुई समस्याएँ चेम्बर की समस्या है, और इसका निराकरण हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। व्यापारी बंधुओं की समस्याओं से अवगत होने और उसके निराकरण के दिशा में कार्य करने के उद्देश्य से भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और उन्होंने आगे कहा कि चेम्बर एक्शन कमिटी के 45 सदस्यों की एक टीम दीपावली मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए पूरे जोश से कार्य कर रही है। इस आयोजन का जो हमें भव्य रूप देखने को मिल रहा है, उसका श्रेय टीम के सभी सदस्यों को जाता है, उनको मैं हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। वहीं चेम्बर के प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल ने गणमान्य व्यक्ति और जिले के व्यापारी बंधुओं से आग्रह पूर्वक निवेदन किया है कि आयोजित कार्यक्रम के लिए जारी किए गये पास को साथ लेकर आएं, ताकि बैठक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखा जा सके। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम आप सभी नगरवासियों सहित जिले के गणमान्य व्यापारी बंधुओं का कार्यक्रम है। इसलिए मेरा मानना है कि कार्यक्रम को आप सभी के सहयोग से ही भव्यता प्रदान की जा सकती है। इसके अतिरिक्त शक्ति अग्रवाल ने आगे कहा कि सोनू शर्मा को बुलाने के पीछे हमारा मूल उद्देश्य व्यापार में समृद्धि कैसे लायें इस विषय पर उनको सुनना तो हैं ही, किन्तु उसका तात्पर्य यह है कि व्यापार में कुछ ऐसी समस्याएँ होती हैं, जिसका निराकरण उस व्यापार के तरीके को बदलने से मिल जाता है। उन तरीकों से व्यापारी बंधुओं को परिचित कराना भी हमारा मूल उद्देश्य है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद गोमती साय होंगी और कार्यक्रम का अध्यक्षता विधायक प्रकाश नायक करेंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लैलूंगा के विधायक चक्रधर सिदार और भाजपा प्रदेश महामंत्री ओ.पी. चौधरी व छ.ग. चेम्बर के पूर्व प्रेदश अध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरानी व भारतीय उद्योग एवं व्यापार के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल होंगे। इस कार्यक्रम के विषय में कार्यक्रम संयोजक राजेश अग्रवाल (चेम्बर) बताते हैं कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम व्यापारी बंधुओं को संगठनात्मक शक्ति को उठाना और जमाने के साथ-साथ व्यापार के तरीकों में बदलाव करते हुए, एक समृद्ध समाज में समृद्ध व्यापार को स्थापित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *