01 करोड़ 60 लाख का 04 हजार बोरा तेंदुपत्ता जलकर खाक हुआ

नारायणपुर। जिले के वन कष्ठागार परिसर में लघु वनोपज गोदाम में तेंदुपत्ता की बोरियां रखी हुई थी। इस गोदाम में गुरूवार सुबह आग लगने से 04 हजार बोरा तेंदुपत्ता जलकर खाक हो गया। तेंदुपत्ता गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की दो गाडिय़ां लगाई गई थी लेकिन ये आग पर काबू पाने में नाकाम रहीं। तेंदुपत्ता गोदाम में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जलकर खाक हुए तेंदूपत्ते की कीमत लगभग 01 करोड़ 60 लाख रुपए बताई जा रही है। भीषण आगजनी के वक्त गोदाम में कोई मौजूद नहीं था, जिससे इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। वन विभाग मामले की जांच में लग गया है। इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि गोदाम में आग कैसे लगी और इसके पीछे जिम्मेदार कौन है। तेंदुपत्ता गोदाम में आगजनी को सुनियोजित साजिश भी माना जा रहा है, तेंदुपत्ता के करोडों के गड़बड़ी से इसे जोड़कर देखा जा रहा है।

Related Posts

”सुषमा के स्नेहिल सृजन”… छंद -मनहरण घनाक्षरी राम भक्त हनुमान

राम-राम मुख नाम, बसे प्रभु आठों याम, ऐसे हनुमान जी के, साथ रघुनाथ हैं। अलौकिक तेज पुंज,राम-राम की है गूंज, चरणों में राम जी के, झुके सदा माथ हैं। ‘सुषमा’…

’उल्लास’ के क्रियान्वयन के लिए जिला, विकासखंड एवं शहर स्तर पर प्राधिकरणों का गठन

*राज्य शासन ने जारी किए आदेश* *जिला स्तर पर कलेक्टर, ब्लॉक स्तर पर जनपद पंचायत सीईओ और नगर स्तर पर नगरीय निकाय के आयुक्त या सीएमओ होंगे प्राधिकरण के अध्यक्ष*…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *