(बस्तर ब्यूरो हेड के शशि धरन की विशेष बातचीत)उत्तर प्रदेश की डुमारिया गंज विधानसभा की खुनियागांव में संतराम नेताम को दी पोलिंग बूथ की जिम्मेदारी, यूपी चुनाव प्रचार को बीच में छोडकर राहुल गांधी के छ.ग. कार्यक्रम में शामिल होने 1 फरवरी को छ.ग. पहॅुचेगे
*केशकाल विधानसभा में संतराम नेताम का अपना अनोखा संचालन से डुमारियां गंज के मतदाता प्रसन्न है*केशकाल।* संतराम नेताम विधायक केशकाल एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण का अपने विधानसभा क्षेत्र केशकाल के मतदाता भाई बहनों के मन में संतराम नेताम का कुशल नेतृत्व को क्षेत्र के जनता को स्वीकार करते हुए एक बार नहीं दो बार विधायक बनाकर अपने क्षेत्र के जनता के मन में संतराम नेताम के प्रति अनोखा पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है। संतराम नेताम ने अपने क्षेत्र के जनहित मुद्दों को सत्र की पटल पर अपने सरकार के खिलाफ उठाकर विधानसभा में सत्ता एवं विपक्षों को अच्छा संदेश देने में कामयाबी मिला है, संतराम नेताम का नाम और सुर्खियों में रहा कि प्रथम बार राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने विधानसभा अंतर्गत विश्रामपुरी के कोंगेरा में गोधन व गोठान कार्यक्रम का उदघाटन में पहॅुचने पर हजार...