जिला स्तरीय कवि सम्मेलन एवं ओपन माईक के साथ अमृत महोत्सव का हुआ समापन
जिला स्तरीय कवि सम्मेलन एवं ओपन माईक के साथ अमृत महोत्सव का हुआ समापन*
*कोण्डागांव, 01 जनवरी 2022/* गुरूवार को आजादी के अमृत महोत्सव में जिला स्तरीय कवि सम्मेलन तथा ओपन माईक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिले के जाने माने कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया। जिसमें छत्तीसगढ़ी हिन्दी साहित्य परिषद के अध्यक्ष हरेन्द्र यादव, हल्बी कवयित्री डॉ0 देशबती पटेल, गोंडी कवयित्री डॉ0 जयमती कश्यप, हल्बी भाषा के युवा कवि विश्वनाथ देवांगन ‘मुस्कुराता बस्तर‘, हिन्दी भाषा की कवयित्री मधु तिवारी, एम दंतेश्वरी राव, हिन्दी कवि बृजेश तिवारी, एवं स्वप्न कुमार बोस ने भाग लिया। इन्होंने जहां अपनी प्रेम एवं मार्मिक कविताओं से जहां लोगों को भाव विभोर किया वहीं हास्य व्यंगों से लोगों को खुब हंसाया।
इसके साथ ही इस अवसर पर ओपन माईक पर लोगों ने जहां अपनी प्रतिभा दिखायी वहीं बैण्ड गु्रप द्वारा संगीतमय प्रस्तुति द्वारा लो...