स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव और सरगुजा के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने सरगुजा में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की, दिए आवश्यक निर्देश
रायपुर. 07 जनवरी 2022. स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव तथा नगरीय प्रशासन एवं सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस से सरगुजा जिले के अधिकारियों का बैठक लेकर वहां कोविड-19 की स्थिति और इस पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने वर्चुअल बैठक में कहा कि देश में अभी करीब एक लाख कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं, तो यह माना जा सकता है कि अब तीसरी लहर विचार नहीं बल्कि प्रारंभिक दौर में आ चुकी है। सरगुजा जिले में कल (6 जनवरी को) जहां 55 मरीजों के साथ 2.59 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर देखी गई है, वहीं प्रदेश में पिछले दस दिनों में बढ़ते मामले संक्रमण के प्रसार की ओर संकेत कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि अन्य देशों में ओमिक्रॉन की स्थिति को देखते हुए यह लग रहा है कि यह संक्रमण ज्यादा लोगों...