कथित फर्जी डायरी कांड का 48 घंटे के भीतर पटाक्षेप, करने पर रायपुर पुलिस की टीम को मंत्री डॉ. टेकाम ने तत्परता से कार्य करने के लिए पुलिस टीम को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया सम्मानित*
रायपुर, 27 जनवरी 2022/ स्कूल शिक्षा विभाग के कथित फर्जी डायरी कांड का 48 घंटे के भीतर खुलासा करने पर रायपुर पुलिस का सम्मान किया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रायपुर पुलिस के एसपी सहित पूरी टीम की सराहना की है। मंत्री डॉ. टेकाम ने आज सिविल लाईन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर फर्जी डायरी कांड का पटाक्षेप करने वाली पुलिस टीम को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने तत्परता से इस प्रकरण का पटाक्षेप करने वाली पुलिस टीम को अपनी ओर से एक लाख रूपए की नगद राशि भी प्रदान की। मंत्री डॉ. टेकाम ने इस अवसर पर रायपुर एसपी से पुलिस टीम के अधिकारियों-कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि रायपुर जिले के थाना राखी में सुनियोजित ढंग से षडयंत्रपूर्वक शिक्षा विभ...