(जिला ब्यूरो जितेंद्र गोलछा )जगदलपुर खनिज जांच दल ने किया 13 वाहनों के ख़िलाफ अवैध गौण खनिज परिवहन का प्रकरण दर्ज
जगदलपुर, 30 जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में खनिज रेत के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री रजत बंसल के आदेशानुसार जिला खनिज जांच दल द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों तारापुर, करीतगांव,जगदलपुर मार्ग, धनपुंजी, जगदलपुर, चपका,चोकावाड़ा और कोड़ेनार क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया जिसमें खनिज मुरूम के अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर 01 नग पोकलेन को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है तथा गौण खनिज रेत के 09 वाहन , चूनापत्थर के 02 वाहन, मुरूम के 02 वाहन कुल 12 वाहन अवैध परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरूद्व खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया।जिन 13 वाहनों के ख़िलाफ टिप्पर क्रमांक सी.जी. 17 एच 2603, सी.जी. 17 एच 3491, सी.जी. 17 एच 2603 ,सी.जी. 18 एच 1557, सीजी 17 केयु 8336 ...