वरिष्ठ पत्रकार चंद्र शेखर शर्मा की बात बेबाक,कवर्धा में सड़क पर शराब पीने व शराब पीकर गाड़ी चलाने की परमिशन है क्या ? यदि नही तो क्या और कितनो पर कार्यवाही होती है ? लगभग सभी शराब दुकानों के आसपास ईमानदारी से पड़ताल की जाय तो सब सच सामने आ जायेगा
कवर्धा में सड़क पर शराब पीने व शराब पीकर गाड़ी चलाने की परमिशन है क्या ? यदि नही तो क्या और कितनो पर कार्यवाही होती है ? लगभग सभी शराब दुकानों के आसपास ईमानदारी से पड़ताल की जाय तो सब सच सामने आ जायेगा ।बिलासपुर रोड शराब दुकान से लगी नेशनल हाइवे सड़क , रायपुर राजनाँदगाँव बाईपास में बैठकर शराब पीते शराब पीने के बाद गाड़ी चलाते देख सकते हैं, ऐसा ही हाल जिले के लगभग सभी शराब दुकानों और उनके आसपास का है और ये रोज देखा जा सकता है । बस नही दिखता तो रंगीन नोट के चश्मा धारियों को । जय हो रिश्वत रानी की ।
#जय_हो...