अतिथि हाॅटल से बोधघाट चैक तक के सड़क चैड़ीकरण के कार्य के धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने जताई गहरी नाराजगी (जिला ब्यूरो चीफ जितेंद्र गोलछा)
अधिकारियों एवं ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
जगदलपुर (IMNB). कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जगदलपुर शहर में अतिथि हाॅटल से बोधघाट चैक तक निर्माणाधीन सड़क चैड़ीकरण के कार्य के अन्तर्गत डामरीकरण एवं नाली निर्माण की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की । इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के अलावा ठेकेदार श्री सुरेश अरोरा के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। श्री बंसल आज अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य की प्रगति दिखनी चाहिए। श्री बंसल ने मौके पर उपस्थित एसडीएम श्री दिनेश नाग को निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने इस सड़क चैड़ीकरण कार...