जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए किसान सभा आदिवासी संघर्षों के साथ : पराते
पखांजुर (कांकेर)। जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए और भाजपा-कांग्रेस की कॉर्पोरेटपरस्त नीतियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ किसान सभा आदिवासियों के संघर्षों के साथ है। देशव्यापी किसान आंदोलन ने दिखा दिया है कि इस देश के किसान और आदिवासी इन किसान-मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ सकते हैं और जीत भी सकते हैं और जनविरोधी सरकारों को घुटने टेकने के लिए मजबूर भी कर सकते हैं।
उक्त बातें छत्तीसगढ़ किसान सभा के अध्यक्ष संजय पराते ने पखांजुर में एक आदिवासी प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही। सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित यह विरोध प्रदर्शन बेचाघाट में प्रस्तावित पुल और सैनिक छावनी निर्माण के विरोध के साथ-साथ भाजपा-कांग्रेस की जनविरोधी, आदिवासीविरोधी नीतियों के खिलाफ भी आयोजित किया गया था। रैली में परलकोट किसान कल्याण संघ के नेता पवित्र घोष भी शामिल थे, जिन्होंने इस क्षेत्र में बसे बंगाली समुदाय...