राष्ट्रीय सहकारी संघ में प्रशिक्षण हेतु सात युवाओं की टीम नई दिल्ली रवाना
उत्तर बस्तर कांकेर (IMNB). जिला सहकारी संघ कांकेर के द्वारा जिले के सात युवाओं लक्ष्मी जुर्री, मुकेश मरकाम, कमलेश मण्डावी, माधुरी नेताम, जिज्ञासा साहू, सुकमोतिन पोटाई और विरेन्द्र कुमार नेताम को राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली मे प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी संघ कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सियो पोटाई, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री नितिन पोटाई, कलेक्टर श्री चन्दन कुमार, श्रीमती कमला गुप्ता, जनपद पंचायत कांकेर के उपाध्यक्ष श्री रोमनाथ जैन एवं राजकुमार चोपाड़ा ने युवाओं को पुष्प गुच्छ भेंटकर अपनी शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया। जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष श्रीमती सियो पोटाई ने बताया कि युवाओ का प्रशिक्षण, भोजन एवं परिवहन का खर्च राष्ट्रीय सहकारी संघ के द्वारा वहन किया जायेगा।...