तजिंदर पाल बग्गा और 3 राज्यों की पुलिस: दिन भर चले ड्रामे के बाद देर रात घर पहुंचे भाजपा नेता
नई दिल्ली (IMNB)। भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा शुक्रवार को दिन भर चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार देर रात अपने घर पहुंच गए। बग्गा को लेकर दिनभर चली गहमागहमी के बाद रात साढ़े 12 बजे गुरुग्राम स्थित द्वारका अदालत की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्वयम सिद्धा त्रिपाठी के समक्ष पेश किया गया। मजिस्ट्रेट के समक्ष बग्गा की चिकित्सा जांच रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें बग्गा की पीठ व हाथ में चोट पाई गई है। तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मजिस्ट्रेट के समक्ष गुहार लगाई कि वह अपने घर जाना चाहते हैं। जिसके बाद अदालत ने उन्हें पुलिस को सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए कहा। बग्गा के अधिवक्ता सकेंत गुप्ता ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने जनकपुरी थाना प्रमुख को निर्देश कि वह बग्गा को सुरक्षा प्रदान करें। घर पहुंचने पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने बग्गा का स्वागत किया।
मेडिकल रिपोर्ट में पीठ व हाथ में चोट
दिल्ली पुलिस की...