ज्ञानवापी मस्जिद मामले में संगीत सोम का विवादित बयान- जो 92 में हुआ, वह 22 में होगा
नईदिल्ली (IMNB)। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर नया विवाद छिड़ा हुआ है। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट के आदेश के बाद उसमें सर्वे और वीडियोग्राफी का कार्य किया गया था। हालांकि यह कार्य पूरा नहीं हो सका था। इन सबके बीच ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम का भी विवादित बयान अब सामने आ गया है। संगीत सोम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें वह ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बयान देते नजर आ रहे हैं। संगीत सोम ने कहा कि 92 में बाबरी और 2022 में ज्ञानवापी की बारी है। संगीत सोम ने साफ तौर पर दावा किया है कि मस्जिद की हकीकत रामलला जन्मभूमि की तरह छिपाई गई है।
दरअसल, संगीत सोम ज्वालागढ़ स्थित महाराणा प्रताप चौक पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद को ध्वस...