महापौर एजाज ढेबर ने विश्व नर्स दिवस पर मदर टेरेसा आश्रम पहुंचकर सेवा हेतु एम्बुलेंस प्रदत्त की, एक निःषक्तजन महिला कलाकार के सुन्दर नृत्य पर उन्हें शीघ्र इलेक्ट्रीक व्हील चेयर प्रदत्त करने का दिया आश्वासन
0 महापौर ने मदर टेरेसा आश्रम की सेवा हेतु मनोपचार अस्पताल चलाकर 60 निःषक्तजन महिलाओं की सेवा करने पर सराहा 0
रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने राजेन्द्र नगर स्थित राजधानी रायपुर के मदर टेरेसा आश्रम में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर पहुंचकर मदर टेरेसा आश्रम हेतु सेवा के लिए एम्बुलेंस प्रदत्त की। महापौर ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की मदर टेरेसा आश्रम की प्रबंधक सिस्टर मैरी एवं अन्य बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं कहा कि देष एवं समाज में रोगग्रस्त व्यक्तियों के जीवन में खुषी एवं चेहरे पर मुस्कान लाने का मदर टेरेसा आश्रम एवं चेरीटेबल ट्रस्ट मिषनरी का कार्य वास्तव में अद्भूत है एवं सराहनीय ही नहीं पूरे समाज के लिए यह अनुकरणीय कार्य है।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने मदर टेरेसा आश्रम परिसर में संचालित मनोपचार अस्पताल का सुन्दर तरीके से संचालन एवं लगभग 60 निःषक्तजन महिला...