“मैं मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचता हूं,” : पीएम मोदी
नईदिल्ली (IMNB)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के टोक्यो में सोमवार को प्रवासी भारतीयों से कहा कि भारत और जापान नैसर्गिक सहयोगी हैं और भारत की विकास यात्रा एवं क्षमता निर्माण में जापान की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। पीएम ने कहा कि वैश्विक समुदाय भारत में आधारभूत ढांचे के अभूतपूर्व पैमाने एवं गति तथा क्षमता के विकास को देख रहा है। टोक्यो में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जापान से हमारा रिश्ता सामर्थ्य, सम्मान और विश्व के लिए साझे संकल्प का है। जापान से हमारा रिश्ता बुद्ध, बोध, ज्ञान, ध्यान का है।’’
"मैं पत्थर पर लकीर खींचता हूं"
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए चुनौतियों का जिक्र किया और कहा कि मुझे मक्खन पर लकीर खींचने में मजा नहीं आता, मैं पत्थर पर लकीर खींचता हूं। पीएम ने कहा कि इस दशक के अंत तक भारत अपनी कुल पावर क्षमता का 50% नॉन फॉसिल...