दक्षिण में विस्तार, मोदी की हुंकार, वंशवाद पर वार, कहा- जनता खुद ही डबल इंजन की सरकार के लिए बना रही रास्ता
हैदराबाद (IMNB)। हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने परेड ग्राउंड पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस दौरान मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद आयोजित विजय संकल्प सभा में पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत तेलुगू में की। उन्होंने कहा कि तेलंगाना पराक्रम की पुण्यस्थली है। पीएम मोदी ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि जैसे पूरे तेलंगाना के स्नेह यहां इस मैदान में ही सिमट आया है। तेलंगाना के अलग अलग जिलों से आप यहां इतनी बड़ी संख्या में आये हैं। आपके इस स्नेह के लिए, इस आशीर्वाद के लिए मैं आपका अभिनन्दन करता हूं, तेलंगाना की धरती का वंदन करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह हैदराबाद शहर हर टैलेंट की उम्मीदों को नई उड़ान देता है। वैसे ...