हमारी सरकार ने लोगों की जेब में सीधे पैसा डालने का काम किया : भूपेश बघेल
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात का कारवां आज बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पटना पहुंचा. मुख्यमंत्री का वहां लोगों ने ध्वज और सूत की माला के साथ आत्मीय स्वागत किया. आंगनबाड़ी केंद्र करजी के नन्हें-मुन्ने बच्चों और ग्रामीणों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया. नौनिहालों ने 'हम बच्चो से करते प्यार हमारे कका शानदार' गीत गाकर सुनाया. मुख्यमंत्री ने नन्ही माही ध्रुव से हाथ मिलाया और दुलार किया.
पटना में भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम सोरगा के रामलखन यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि हाट-बाजार क्लिनिक से घर के पास ही नि:शुल्क इलाज और दवाईयां मिल रही हैं. इससे अस्पताल तक आने-जाने और डॉक्टर की फीस व दवाइयों पर होने वाला खर्च बच रहा है. उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया. भूमिहीन श्रमिक शांति ने बताया कि उसे राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय य...