Friday, March 29

Day: August 21, 2022

परिवहन विभाग के नियम व शर्तों का पालन नहीं होने पर 6 ड्राइविंग स्कूल निलंबित
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

परिवहन विभाग के नियम व शर्तों का पालन नहीं होने पर 6 ड्राइविंग स्कूल निलंबित

रायपुर. परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश के परिपालन में विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाए जाकर विगत 15 दिवस में 6 विभिन्न ड्राइविंग स्कूलों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई और उन्हें कुशल प्रशिक्षण के संचालन संबंधी प्रक्रिया और परिवहन विभाग के नियम व शर्तों का पालन नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यात्रीयान वाहनों में स्पीड गवर्नर नहीं लगाए जाने आदि के कारण 39,500 रूपए समन शुल्क तथा 14,900 रूपए समझौता शुल्क की राशि की वसूली भी की गई है. परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, सरगुजा तथा कोरबा जिले से ड्राइविंग स्कूल निलंबित किए गए हैं. परिवहन विभाग द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और प्रशिक्षण के कुशल संचालन संबंधी प्रक्रिया का पालन नहीं करने वाले ड्रा...
आत्मसमर्पण कर चुके पूर्व नक्सली की बीजापुर में हत्या
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

आत्मसमर्पण कर चुके पूर्व नक्सली की बीजापुर में हत्या

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक पूर्व नक्सली की उसके पूर्व सहर्किमयों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. उसने तीन महीने पहले ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि करीब 40 वर्षीय बामन पोयम आज सुबह बैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोंडुम गांव के पास सड़क के किनारे मृत हालत में मिला. उन्होंने बताया कि पोयम माओवादी जन मिलिशिया का सदस्य था और 30 मई को उसने बीजापुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था और तब से पुलिस लाइन इलाके में रह रहा था. अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक सूचना के मुताबिक पोयम कुछ दिन पहले पुलिस लाइन इलाके से लापता हो गया था और स्थानीय पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने बताया कि पूर्व नक्सली की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया. अधिकारी ने बताया, ‘‘...