RSS संगठनों की छत्तीसगढ़ में 10-12 सितंबर तक होगी समन्वय बैठक : भागवत, नड्डा लेंगे हिस्सा
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े विभिन्न संगठनों की समन्वय बैठक 10-12 सितंबर तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगी . इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष आदि हिस्सा लेंगे.
समन्वय बैठक में संघ से जुड़े 36 संगठनों के प्रतिनिधि, सामाजिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों सहित वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत, सेवा कार्यों आदि के बारे में गहन चर्चा करेंगे. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक बयान में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय स्तर की इस वार्षिक बैठक में पर्यावरण, परिवार प्रबोधन एवं सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर समन्वित प्रयासों के बारे में चर्चा की जायेगी .
उन्होंने बताया कि इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित पांच सह सरकार्यवाह एवं प्रमुख पदाधिकारी हि...