छत्तीसगढ़: सामाजिक बहिष्कार मामला, मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को नोटिस
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने सामाजिक बहिष्कार के मामले में राज्य के मुख्य सचिव एवं अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनसे 10 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है. वकील रजनी सोरेन ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी की अगुवाई वाली पीठ ने सामाजिक बहिष्कार के मामले में राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, विधिक सेवा प्राधिकरण, छह जिलों के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षक और संबंधित थानों को नोटिस जारी कर उनसे 10 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा. इस मामले में गुरू घासीदास सेवादार संघ और कानूनी मार्गदर्शन केंद्र ने न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है.
रजनी सोरेन ने बताया कि सामाजिक, आर्थिक बहिष्कार से संबंधित राज्य के छह जिलों के 15 मामलों को सामने रखकर दो याचिकाकर्ताओं- गुरू घासीदास सेवादार संघ और कानूनी मार्गदर्शन केंद्र ने उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है. याचिका म...