स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने मरीजों को आयुष्मान और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ देने के दिए निर्देश
रायपुर. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में बस्तर संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की. उन्होंने लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए शासकीय अस्पतालों में भर्ती होने वाले सभी मरीजों को आयुष्मान और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ देने के निर्देश दिए, जिससे मरीजों को निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल सके. उन्होंने विभागीय मद के साथ ही अन्य मदों से दवा एवं अन्य सामग्रियों की खरीदी सीजीएमएससी के माध्यम से करने के निर्देश दिए.
सिंहदेव ने बैठक में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना की भी समीक्षा की. उन्होंने हाट-बाजार क्लीनिक के लिए बाजारों में शेड निर्माण के निर्देश दिए. इससे विपरीत मौसम में भी मरीजों की चिकित्सा का कार्य बिना किसी बाधा के हो स...