वार्ड क्रमांक 10 के 2 विकलांगो को पार्षद यासीन मेमन ने बैटरी चलित सायकल दिलाने में सफल रहे
लांभन्वित हितग्राही विकलांग नयीन खत्री एवं कृष्णा यादव बोरगांव को फायदा पहुँचाया
केशकाल - जिला कोण्डागांव के नगर पंचायत केशकाल के वार्ड क्रमांक 10 बोरगांव का उर्जावान पार्षद एवं युवा कांग्रेस का प्रदेश महासचिव छ.ग. का मो. यासीन मेमन ने अपने वार्ड क्रमांक 10 नगर पंचायत केशकाल बोरगांव निवासी के 2 विकलांगो को छ.ग. शासन की समाज कल्याण योजना के तहत बैटरी आपरेटेड मोटराईस सायकल उपसंचालक समाज कल्याण विभाग जिला कोण्डागांव से दिलाने में सफलता मिला। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत केशकाल का वार्ड क्रमांक 10 से वर्ष 2019 को पार्षद चुनाव जितकर अपने वार्ड की विकास एवं गरीब जरूरतमंदो का हर एक गरीब के सुख दुख में निरन्तर मागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने चाहिते पार्षद के रूप में उभरने में निरन्तर सफलता मिल रहा है।
संलग्न फोटो - पार्षद यासीन मेमन द्वारा अपने वार्ड के 2 लोगो को सायकल दिलाते हुए...