छालीवुड में छाया बीजापुर, फि़ल्म नवा बिहान में कुटरू की बालिकाओं ने दिए सुर, अदाकारी भी दर्शकों को लुभा रही
० फि़ल्म का प्रमोशन करने बीजापुर पहुँची टीम,पहली बार बस्तरिया थियटर में छत्तीसगढी फि़ल्म का जलवाबीजापुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म 'नवा बिहानÓ 11 नवंबर को ही थिएटर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर, एक्टर, समेत पूरी टीम छत्तीसगढ़ के बीजापुर पहुंची है। यह फिल्म नक्सल, लव, ड्रामा और एक्शन से भरी हुई है। खास बात यह है कि, इस मूवी की आधी शूटिंग बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके कुटरू में हुई है। इस मूवी में जिले की 2 आदिवासी बच्चियों ने गोंडी में गाना गाया है। इसलिए फिल्म देखने बस्तर के लोग भी उत्सुक हैं। फिल्म के डायरेक्टर आशीष सुरेंद्र ने कहा कि, दिमाग में मूवी बनाने का कॉन्सेप्ट आया तो सबसे पहले लोकेशन की तलाश थी। मूवी की शूटिंग 2 हिस्सों में हुई है। हमने पहले लोकेशन बालोद में आधी शूटिंग कर ली थी। फिर दूसरे हिस्से की शूटिंग के लिए बस्तर आए। यहां नक्सल और हीरो-हीरोइन की ज...