Tuesday, April 16

Day: December 6, 2022

दलपत सागर में ऐतिहासिक दीपोत्सव में योगदान देने वाले हुए सम्मानित
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जगदलपुर

दलपत सागर में ऐतिहासिक दीपोत्सव में योगदान देने वाले हुए सम्मानित

जगदलपुर (बी.एन.एस) । प्रदेश के सबसे बड़े मानव निर्मित तालाब दलपत सागर  में   पिछले माह 12 नवंबर को स्वच्छता के संकल्प के साथ आयोजित ऐतिहासिक दीपोत्सव में योगदान देने वालों को जगदलपुर नगर निगम द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि हम सभी का संकल्प स्वच्छ और सुंदर जगदलपुर का निर्माण है। जिसके लिए प्रत्येक शहरवासी योगदान दे रहा है। दलपत सागर में इस साल जलाए गए सवा दो लाख दीए भी इसी स्वच्छ और सुंदर शहर के निर्माण के प्रति लोगों का उत्साह है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लक्ष्य से अधिक दीए जलाए गए। इसके लिए लोगों ने खुले हृदय से योगदान दिया। भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा स्वच्छता के लिए जगदलपुर शहर को पूरे देश में दूसरा स्थान के लिए सम्मानित किया गया है। जगदलपुर वासियों की स्वच्छता के प्रति यह उत्साह हमें निश्चित तौर पर प्रथम स्थान दिलाएगी। विभिन्न सामाजि...